Edited By Isha, Updated: 06 Oct, 2020 12:50 PM

उपमंडल के गांव ललुवाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर पहुंची सदर पुलिस की टीम ने मृतका के बेटे के बयान पर उसके पिता के खिलाफ हत्या की विभिन्न
टोहाना(सुशील): उपमंडल के गांव ललुवाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर पहुंची सदर पुलिस की टीम ने मृतका के बेटे के बयान पर उसके पिता के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में लल्लू गांव निवासी रणधीर ने बताया कि उसके पिता मलखान ने उसकी मां ओमवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान उसके बहन भी मौजूद थी उसने बताया कि इलाज के दौरान उसकी माता की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि मृतका के बेटे के बयान पर उसके पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।