Edited By Isha, Updated: 28 May, 2025 07:40 PM

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। मई के आखिरी दिनों में भी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों
डेस्क: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। मई के आखिरी दिनों में भी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए 28 मई से 1 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज आंधी, धूल भरी हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

हरियाणा में भी भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पहले जहां तापमान 45°C पार जा रहा था, अब यह 40°C के करीब आ गया है। 28 मई को पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में 25-50% बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कालका, जगाधरी, नारायणगढ़, पचकुला, अंबाला, कालका, बराड़ा, में मेघगर्जन.आकाशीय बिजली व अचानक तेज हवाएं चलने का अर्लट जारी किया है।
29 और 30 मई इन जिलों में भी होगी हल्की बारिश
कुरुक्षेत्र, करनाल, रेवाड़ी, मेवात, महेंद्रगढ़, पलवल, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 25% तक बारिश हो सकती है। 29 और 30 मई को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।