आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन न देने पर विज ने अपनाया कड़ा रुख

Edited By vinod kumar, Updated: 29 Jul, 2021 07:24 PM

vij took a tough stand on non payment of salaries to outsourcing employees

स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन ना दिए जाने को लेकर मंत्री अनिल विज ने कड़ा रुख अपना लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे पत्र में अनिल विज ने कहा है की इस मामले में यदि कोई अधिकारी भी दोषी...

चंडीगढ़ (धरणी): स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन ना दिए जाने को लेकर मंत्री अनिल विज ने कड़ा रुख अपना लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे पत्र में अनिल विज ने कहा है की इस मामले में यदि कोई अधिकारी भी दोषी है तो उसके विरुद्ध भी कारवाई की जाए।

अनिल विज ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने अतीत में एच एम एस सी एल में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को वेतन ना मिलने बारे कहा था, जिस पर अभी तक कोई असर नहीं हुआ है। विज ने कहा है कि बहुत से जिलों में आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को वेतन ना दिया जाना न्याय संगत नहीं है। प्रत्येक कर्मचारी को आज तक का वेतन देना तुरंत सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसमें अगर कोई ठेकेदार दोषी है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

विज ने कहा है कि यदि सिविल सर्जन के स्तर पर इस तरह की शिकायतों पर कोई भी कार्रवाई लंबित है तो उस सिविल सर्जन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को लिखे पत्र में मात्र 2 दिन का समय देते हुए कहा है कि एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। काबिले गौर है कि विज के पास ऐसी शिकायतों की भरमार लगी हुई है, जिनमें यह कहा गया है कि मार्च और आगामी महीनों से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते इन कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

सूत्रों का यह भी कहना है कि इन कर्मचारियों में कई प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों में स्वास्थ्य मंत्री को मिल चुके हैं और वेतन ना मिलने की गुहार लगा चुके है। क्योंकि यह कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर हैं। इनका वेतन उस एजेंसी द्वारा दिया जाता है जिसके जरिए इन्हें नियुक्त किया गया है इसीलिए विज ने ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते इन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!