विजिलेंस ने महिला ASI को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार, दहेज मामले की निपटारा के लिए मांगी थी घुस
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 31 Dec, 2022 09:20 PM

शहर की विजिलेंस टीम ने महिला थानेदार को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): शहर की विजिलेंस टीम ने महिला थानेदार को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह दहेज उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी का नाम रफा-दफा करने के लिए रिश्वत मांगी थी। फिलहाल मामले की जांच की जारी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शिकायतकर्ता रणधीर सिंह का कहना है कि उसके और परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का एक झूठा मामला दर्ज कराया गया। जिसमें उसके पिता का नाम हटवाने की एवज में सरला देवी ने 30 हजार की रिश्वत की मांग की। जिसके बाद यह सौदा 25 हजार रुपए में तय हो गया है, लेकिन इसकी भनक विजिलेंस टीम को मिल गई। जिसके बाद मौके पहुंचकर महिला एसआई को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस मामले में विजिलेंस निरीक्षक विमला देवी का कहना है कि महिला एसआई ने ड्यूटी पर न रहते हुए भी सेक्टर 5 से घुस ली थी। जिसे मौके पर पहुंचकर पकड़ा गया है और जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)