Edited By Manisha rana, Updated: 02 May, 2025 12:33 PM

पानीपत जिले में निगम में जेई के पद पर कार्यरत अरुण राणा की पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद अब अरुण राणा का दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी ही भाभी के घर में घुसकर मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में निगम में जेई के पद पर कार्यरत अरुण राणा की पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद अब अरुण राणा का दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी ही भाभी के घर में घुसकर मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में अरुण राणा हाथ में डंडा लेकर घर में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं वीडियो में उसका एक साथी कार में तोड़फोड़ करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। अरुण की भाभी पूनम ने उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। भाभी पूनम का आरोप है कि उनके ससुर की जमीन को लेकर यह झगड़ा चल रहा है। जिसको आपसी सहमति के चलते छोटे भाई के नाम करवा दिया था, लेकिन इन्होंने साजिश के तहत हमारा नाम जमीन से कटवा दिया। जिसके चलते बार-बार यह विवाद हो रहा है। उन्होंने बताया कि अरुण राणा और इसके अन्य दो भाई तीन बार हम पर जानलेवा हमला कर चुके हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टा पुलिस ने हमारे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है।
पूनम ने बताया कि पुलिस हमारी शिकायत भी नहीं ले रही थी, जिसके बाद वह मंत्री महिपाल ढांडा के पास गुहार लगाने पहुंची जिसके फोन के बाद पुलिस ने हमारी शिकायत ली है और जांच का आश्वासन दिया है। पूनम ने बताया कि अरुण राणा मुझे अकेला देखकर दो अन्य भाइयों के साथ घर में घुसा और डंडों से मारपीट करने लगा। जब मेरे भतीजे ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी बेरहमी से पिटाई की। भाभी ने बताया कि करीब 2 साल पहले भी आरोपियों ने इसी प्रकार हमला किया था जिसका वीडियो भी हमारे पास है। उन्होंने बताया कि अरुण राणा आरोप लगा रहा है कि हमने उसको पिटवाया जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है उन्होंने इसके जवाब में कहा कि अगर वह इस प्रकार का काम करती तो क्या अपने घर के सामने ही उसकी पिटाई करवाती।
वहीं मामले को लेकर ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना प्रभारी ने बताया कि अरुण राणा की शिकायत पर पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब दूसरे पक्ष पूनम की शिकायत ली है और मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)