Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 May, 2025 04:34 PM

फतेहाबाद जिले के टोहाना थाना शहर पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ऑफिसर कालोनी निवासी मोनिका कॉलोनी के रूप में हुई है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : फतेहाबाद जिले के टोहाना थाना शहर पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ऑफिसर कालोनी निवासी मोनिका कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपी महिला के कब्जे से पुलिस ने 820 ग्राम अफीम बरामद की है।
डीएसपी टोहाना उमेद सिंह ने बताया कि उप-निरीक्षक दिलबाग सिंह को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी महिला को मौके से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 820 ग्राम अफीम बरामद की गई। डीएसपी ने बताया कि महिला के विरुद्ध थाना शहर टोहाना में NDPS एक्ट की धारा 18 C/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इसके नेटवर्क व अन्य संभावित सहयोगियों का भी पता लगाया जा सके।
पति पर भी दर्ज हैं कई केस
डीएसपी ने बताया कि महिला के पति रामपाल के खिलाफ भी पहले से नशे, चोरी व लड़ाई झगड़े के केस दर्ज हैं। डीएसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता से अपील करती है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)