Edited By Isha, Updated: 04 May, 2025 03:38 PM

रोहतक में दुकान की डीड करने के नाम पर रिश्वत की मांग करने वाले नायव तहसीलदार प्रवीन को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 6 महीने बाद गिरफ्तार किया है। ए.सी. बी. इंस्पैक्टर भगत सिंह ने बताया कि अक्तूबर,
रोहतक : रोहतक में दुकान की डीड करने के नाम पर रिश्वत की मांग करने वाले नायव तहसीलदार प्रवीन को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 6 महीने बाद गिरफ्तार किया है। ए.सी. बी. इंस्पैक्टर भगत सिंह ने बताया कि अक्तूबर, 2024 में नायब तहसीलदार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इसके बाद टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसी के साथी डीड राइटर साहिल को 1 लाख रुपए रिश्वत के साथ पकड़ा था।
नायब तहसीलदार प्रवीन उसी दिन से फरार चल रहा था। उसने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी लगाई थी जो खारिज हो गई। अब ए.सी.बी. टीम ने आरोपी को रोहतक ऑफिस से ही काबू किया है। वहीं टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर भी ले लिया है जिसके बाद अब उससे इस रिश्वतकांड के संबंध में पूछताछ की जा रही है।