Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Dec, 2024 05:30 PM
अंबाला में शंभू बॉर्डर पर आज किसानों ने पत्रकारवार्ता कर दिल्ली कूच के लिए जत्थों की जानकारी दी और कहा वे पैदल दिल्ली कूच करेंगे। वहीं किसानों ने उप राष्ट्रपति द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री से किसानों की मांग पर जो बात कही उस मुद्दे को भी रखा।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में शंभू बॉर्डर पर आज किसानों ने पत्रकारवार्ता कर दिल्ली कूच के लिए जत्थों की जानकारी दी और कहा वे पैदल दिल्ली कूच करेंगे। वहीं किसानों ने उप राष्ट्रपति द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री से किसानों की मांग पर जो बात कही उस मुद्दे को भी रखा। किसान नेताओं ने कहा, उपराष्ट्रपति मांग को सरकार को माननी चाहिए।
शंभू बॉर्डर पर पत्रकारवार्ता कर रहे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि इस बार किसान ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ पैदल ही दिल्ली की और कूच करेंगें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने मीटिंग में किसानों को बिना ट्रैक्टर-ट्राली के पैदल दिल्ली जाने की बात कही थी। इसलिए वे अब पैदल कूच के लिए तैयार हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेसवार्ता के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को किसानों की मांगों के बारे में पूछा। उन्होने मंत्री को कहा कि क्या किसानों की मांगे पूरी हैं, नहीं हुई तो लागू करने की बात भी रखी। पंधेर ने कहा, सरकार को उपराष्ट्रपति की बात माननी चाहिए। सरकार अपनी बात से मुकरती नजर आ रही है।
वहीं डीसी अंबाला द्वारा पत्र जारी कर पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा उन्हें अभी कोई चिट्ठी नहीं मिली है। लेकिन इससे लगता है कि सरकार उन्हें दिल्ली नहीं जानें देना चाहती। दिल्ली हर रोज लाखों लोग जाते हैं वो क्या अनुमति लेकर जाते हैं। हमने दिल्ली की जाने की अनुमति को लेकर लिख दिया है, लेकिन उन्होंने अनुमति नहीं दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)