Edited By Manisha, Updated: 04 Dec, 2025 11:44 AM

बीते रविवार Buddha Group of Institutions, करनाल में Bhagwati Welfare Society द्वारा अध्यक्ष अदित सिंह वर्मा व महासचिव सागर रत्तन की अध्यक्षता में आयोजित Rashtriya Garima Award 2025 एवं National Education Summit 4.0 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक...
करनाल : बीते रविवार Buddha Group of Institutions, करनाल में Bhagwati Welfare Society द्वारा अध्यक्ष अदित सिंह वर्मा व महासचिव सागर रत्तन की अध्यक्षता में आयोजित Rashtriya Garima Award 2025 एवं National Education Summit 4.0 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों से प्राचार्य,शिक्षा विशेषज्ञ समाजसेवी, साहित्यकार व शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस वार्षिक समारोह की मुख्य अतिथि करनाल की माननीय महापौर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता जी रहीं, जिन्होंने शिक्षा सुधारों और समाज निर्माण पर अपने प्रेरक विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम दौरान देश भर से पहुंची शिक्षण, साहित्य व समाजसेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शख्यीयतों को Rashtriya Garima Award 2025 से सम्मानित किया गया। इनमें जालंधर की डा. तनुजा तनु को Social Worker of the year 2025 व लुधियाना डा. विभा कुमारिया शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में गौरव बढ़ाने वाले सम्मानित अतिथियों में श्रीमती मेघा भंडारी, वाइस प्रेसिडेंट एवं चेयरपर्सन, हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी, MAAsterG, मोटिवेशनल एवं स्पिरिचुअल लीडर, जिन्होंने अपने प्रभावशाली विचारों से उपस्थित जनों को प्रेरित किया व ADA संदीप चौहान जी, जिन्होंने शिक्षा–संवर्धन में नवीन प्रयासों पर प्रकाश डाला आदि शामिल रहे।

इस सफल आयोजन में Buddha Group of Institutions के Chairman नितेश गुप्ता जी एवं CEO श्री अभिनव गुप्ता जी का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम को उच्च स्तर की व्यवस्था और उत्कृष्ट मेज़बानी प्राप्त हुई। सम्मेलन में NEP 2020, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, Competency-Based Education, Future Skills एवं Soft Skills पर सारगर्भित पैनल चर्चा आयोजित की गई। Bhagwati Welfare Society के महासचिव सागर रत्तन ने सभी अतिथियों, पैनलिस्टों, सहयोगी संस्थानों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सम्मेलन शिक्षा जगत को एकजुट कर भविष्य की दिशा तय करने का सार्थक प्रयास है। भगवती वेलफेयर सोसायटी आगे भी समाजहित और शिक्षा उन्नयन के लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करती रहेगी।”