बॉक्सिंग का झटका, हिसार स्टेडियम के शौचालय में बिखरी मिली इस्तेमाल की गई सीरिंज और खाली शीशियां

Edited By Manisha rana, Updated: 20 Dec, 2024 11:11 AM

used syringes and empty vials found scattered in the toilet of hisar stadium

हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित पांचवीं एलीट पुरुष हरियाणा राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप बीते दिन यानि वीरवार को संपन्न हुई। यह चैंपियनशिप भारतीय बॉक्सिंग महासंघ और हरियाणा ओलंपिक संघ से संबंधित है।

 हिसार : हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित पांचवीं एलीट पुरुष हरियाणा राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप बीते दिन यानि वीरवार को संपन्न हुई। यह चैंपियनशिप भारतीय बॉक्सिंग महासंघ और हरियाणा ओलंपिक संघ से संबंधित है। इस प्रतियोगिता में 22 जिलों और तीन भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) केंद्रों से 250 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।

शौचालय में खाली शीशियां और सीरिंज मिलीं

बताया जा रहा है कि एचएयू के गिरी सेंटर स्पोर्ट्स स्टेडियम के शौचालय में खाली शीशियां और सीरिंज मिलीं। यह इस बात के संकेत हैं कि कुछ प्रतिभागियों ने प्रदर्शन बढ़ाने वाले पदार्थों का इस्तेमाल किया है। सीरिंज की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर कुछ खिलाड़ियों और कोचों ने माना कि विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों में डोपिंग का बोलबाला है। हालांकि कोच इस बात से वाकिफ हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शन करने और नतीजे हासिल करने का दबाव अभी भी मुख्य कारण बना हुआ है।

खेल मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने इसे "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और कहा कि "सरकार खेलों में डोपिंग में लिप्त तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।" 

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंदर पन्नू टूर्नामेंट के दौरान डोपिंग की काली सच्चाई को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में लाया गया। मैंने शौचालयों का निरीक्षण किया और यह सामान पाया। हमने प्रतिभागियों के साथ इस मामले को उठाया और उन्हें राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) द्वारा कार्रवाई की चेतावनी भी दी। हालांकि एजेंसी नमूने एकत्र करने के लिए राज्य स्तरीय आयोजनों का दौरा नहीं करती है, लेकिन हमने नाडा अधिकारियों के आयोजन स्थल पर पहुंचने की झूठी कॉल करके डर पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने नमूने एकत्र करने के लिए नाडा अधिकारी के रूप में एक डॉक्टर को भी तैनात किया। 

खेल मंत्री गौरव गौतम ने खिलाड़ियों से ये अपील 

वहीं कुछ खिलाड़ियों का दावा है कि उन्हें यह विश्वास दिलाया गया था कि इनमें से कुछ इंजेक्शन अवैध नहीं हैं। बॉक्सिंग कोच जगदीश सिंह कहते हैं कि राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों में स्टेरॉयड का इस्तेमाल गंभीर चिंता का विषय है और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि खेलों में डोपिंग का कोई स्थान नहीं है। मैं खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे किसी भी तरह के प्रदर्शन को बढ़ाने वाले पदार्थ से दूर रहें।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!