Edited By Manisha rana, Updated: 19 Mar, 2023 08:59 AM

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला जहां ट्रैक्टर से टकरा अनियंत्रित बोलेरो कार एसवाईएल नहर में गिर गई...
कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला जहां ट्रैक्टर से टकरा अनियंत्रित बोलेरो कार एसवाईएल नहर में गिर गई। मौके पर पहुंची थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार व उनकी टीम बचाव में जुटी हुई है। कार में सवार तीन लोगों में से एक को किसी तरह बचाया जा सका जबकि दो लोगों की तलाश जारी है।
कार सवार गुड्डू कुमार ने बताया कि वह श्रीनगर जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया और उनकी गाड़ी एसवाईएल नहर में गिर गई। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार के चलते पहले बोलेरो कार ट्रैक्टर से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। वह दलबल सहित मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य जारी है। गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया गया है ताकि गाड़ी व उसमें सवार लोगों को निकलवाया जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)