Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Jan, 2026 04:03 PM

टोहाना में बिजली निगम के असिस्टेंट फोरमैन विकास कुमार (37) का शव लापता होने के 6 दिन बाद बुधवार को भाखड़ा नहर से बरामद किया गया है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में बिजली निगम के असिस्टेंट फोरमैन विकास कुमार (37) का शव लापता होने के 6 दिन बाद बुधवार को भाखड़ा नहर से बरामद किया गया है। पुलिस ने साधनवास इलाके में SDRF की मदद से शव को नहर से निकाला। मृतक विकास कुमार 2 जनवरी से लापता था।
जानकारी के अनुसार, चरखी दादरी जिले के तिवाला निवासी विकास कुमार टोहाना की नहर कॉलोनी में रहते थे। वे 2 जनवरी को शाम 5 बजे अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने घर की ओर गए थे, लेकिन उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। उनका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था, जिसकी आखिरी लोकेशन नहर के पास पाई गई थी।
2 जनवरी को हुआ था लापता
जेई सुशील कुमार ने बताया कि विकास कुमार 2 जनवरी से लापता थे। परिजनों के बयान पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। विकास की तलाश में भाखड़ा नहर में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा था, क्योंकि उनके मोबाइल की लोकेशन भी नहर के पास मिली थी। उन्होनें अंदेशा जताया है कि रोड की हालत खराब होने की वजह से वह नहर में गिरे होंगे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है : थान प्रभारी

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि विकास कुमार का शव नहर से बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। जाखल इलाके से शव मिलने के कारण जाखल और शहर पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)