Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Apr, 2025 08:17 PM

गुड़गांव के एक क्लब में पार्टी कर फरीदाबाद लौट रहे युवक युवती की कार के सामने बेसहारा पशु आ गया। इस पशु को बचाने के लिए गाड़ी में चालक ने ब्रेक तो लगाई, लेकिन यह पास ही बिजली के खंभे से जा टकराई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के एक क्लब में पार्टी कर फरीदाबाद लौट रहे युवक युवती की कार के सामने बेसहारा पशु आ गया। इस पशु को बचाने के लिए गाड़ी में चालक ने ब्रेक तो लगाई, लेकिन यह पास ही बिजली के खंभे से जा टकराई। इस घटना में युवती की मौत हो गई जबकि युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घायल की मेडिकल जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल ग्वाल पहाड़ी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी के पास बनी पॉक्स स्कवायर सोसाइटी के पास एक बलेनो कार के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में युवक और युवती सवार थे जो गंभीर रूप से घायल थे। दोनों को जब निजी अस्पताल ले जाया गया तो वहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया जबकि युवक का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गाड़ी को युवक चला रहा था जिसकी पहचान फरीदाबाद निवासी कार्तिक के रूप में हुई है। जबकि युवती मनीषा मदनगीर दिल्ली की रहने वाली है जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मनीषा और कार्तिक दोनों ही गुड़गांव के एक क्लब में पार्टी करने के लिए आए थे। वापस फरीदाबाद लौटते वक्त उनकी गाड़ी के सामने बेसहारा पशु आ गया जिसके कारण कार्तिक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उनकी गाड़ी सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से जा टकराई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया मनीषा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कार्तिक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।