Edited By Mohammad Kumail, Updated: 29 Mar, 2023 09:46 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्य में कोताही बरतने के आरोप में स्थानीय निकाय विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं...
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्य में कोताही बरतने के आरोप में स्थानीय निकाय विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को चंडीगढ़ में निकाय विभाग की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में रखी गई रिपोर्ट के बाद पानीपत नगर निगम के जोनल टैक्स ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया।
अर्बन लोकल बॉडी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की तरफ से इस आशय के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। नगर निगम के मेयर को भी ऑर्डर की एक प्रति विभाग की ओर से भेजी गई है। बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने नरवाना के एक्सईएन एलसी चौहान को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)