Edited By Manisha rana, Updated: 17 Mar, 2023 09:52 AM

नारनौल के साथ लगते गांव मांदी के पास बड़ा हादसा हो गया जहां एक टेम्पो और डम्पर की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई...
नारनौल (भालेंद्र यादव) : नारनौल के साथ लगते गांव मांदी के पास बड़ा हादसा हो गया जहां एक टेम्पो और डम्पर की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि गांव भूगारका के दो युवक टेम्पो में सवार होकर दूध बेचने के लिए शहर में आ रहे थे तो वहीं शहर की तरफ से नांगल चौधरी रोड की तरफ जा रहे डम्पर ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। इसके बाद डम्पर ने पेट्रोल पंप पर खड़े दूसरे ट्राले में टक्कर मार दी। यह हादसा सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर फोन कर उन्हें सूचना दी। वहीं हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया।
डायल 112 के कर्मचारी विजयपाल ने बताया कि मांदी गांव के पास हादसे की सूचना मिली थी जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)