Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 27 Dec, 2025 10:11 PM

रुपयों की लालच में गुड़गांव की सुरक्षा से बड़ी चूक करने का मामला सामने आया है। गुड़गांव पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): रुपयों की लालच में गुड़गांव की सुरक्षा से बड़ी चूक करने का मामला सामने आया है। गुड़गांव पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, आज सेक्टर-14 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास स्थित कुछ होटलों में लोगों को बिना किसी पहचान आईडी के रूम दिया जा रहा है। इस पर पुलिस ने होटल डायमंड रिंग व होटल अशोका इन पर रेड की। रेड के दौरान होटल डायमंड रिंग में मैनेजर ध्रुव पटेल निवासी राजकोट गुजरात मिला। जिससे होटल में रुकने वालों का रिकॉर्ड लेकर जांच की गई तो पाया कि उसने कुछ लोगों को बिना किसी पहचान पत्र लिए व रजिस्टर में एंट्री किए बिना रोका हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि होटल मालिक सोनू के कहने पर उसने ऐसा किया था।
वहीं, पुलिस ने जब होटल अशोका इन पर रेड की तो यहां मैनेजर दूधनाथ निवासी भोजपुर बिहार मिला जिससे रजिस्टर कब्जे में लेकर यहां रुकने वालों की जांच की गई तो यहां खामियां पाई गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो आरोपी ध्रुव व दूधनाथ ने बताया कि वह दोनों 13 हजार रुपए मासिक पर नौकरी करते हैं व होटल मालिक के कहने पर वह इस तरह से लोगों को कमरे उपलब्ध कराते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।