Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Apr, 2025 10:15 PM

राजीव चौक से रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण हैं। कल यानी 23 अप्रैल से गुड़गांव पुलिस सदर बाजार चौक से न्यू कॉलोनी की तरफ जाने वाले रोड को बंद कर देगी। ओल्ड रेलवे रोड का यह हिस्सा एक महीने तक बंद रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी...
गुड़गांव,(ब्यूरो): राजीव चौक से रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण हैं। कल यानी 23 अप्रैल से गुड़गांव पुलिस सदर बाजार चौक से न्यू कॉलोनी की तरफ जाने वाले रोड को बंद कर देगी। ओल्ड रेलवे रोड का यह हिस्सा एक महीने तक बंद रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर बताया है कि सदर बाजार के पास ओल्ड रेलवे रोड पर ब्लॉक सीवर को खोलने का कार्य किया जाना है। इसके लिए सदर बाजार चौक से कबीर भवन चौक तक का रास्ता बंद किया गया है। इस ट्रैफिक डायवर्जन का असर केवल राजीव चौक से गुड़गांव रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते पर ही पड़गा। जबकि रेलवे स्टेशन से राजीव चौक तक जाने वाले वाहन सुचारू रूप से चलते रहेंगे।
पुलिस की मानें तो राजीव चौक से गुड़गांव रेलवे स्टेशन, न्यू कॉलोनी मोड, सेक्टर-4-7 चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को जेल कॉम्पलेक्स चौक से भूतेश्वर मंदिर, पटौदी चौक होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ के रास्ते जाना होगा। यह डायवर्जन एक महीने तक लागू रहेगा।