Edited By Isha, Updated: 05 May, 2020 03:55 PM

रादौर नगरपालिका के समीप आज एक टायर पेंचर की दुकान में आज बड़ा हादसा होने से उस वक्त बच गया जब एक बन्द दुकान में हवा की टंकी फट गई। गनीमत रही कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त दुकान बंद थी, जिससे जानी नुकसान होने से बच गया लेकिन जोरदार हुए इस धमाके...
रादौर (कुलदीप सैनी)- रादौर नगरपालिका के समीप आज एक टायर पेंचर की दुकान में आज बड़ा हादसा होने से उस वक्त बच गया जब एक बन्द दुकान में हवा की टंकी फट गई। गनीमत रही कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त दुकान बंद थी, जिससे जानी नुकसान होने से बच गया लेकिन जोरदार हुए इस धमाके में दुकान में रखा सामान के परखच्चे उड़ गए। यहाँ तक दुकान का शटर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी देते हुए दुकानदार तीरथ शर्मा ने बताया कि आज जिस वक्त उसने दुकान जिस वक्त बंद की थी उस समय लाइट गई हुई थी, इसी बीच वह घर चला गया था, लेकिन वह हवा की टंकी का स्विच बन्द करना भूल गया, जिस कारण लाइट आने पर टैंकी में ओवर हवा हो जाने से उसमें ब्लास्ट हो गया। इस घटना से दुकानदार को एक लाख के करीब नुकसान पंहुचा है।