आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 8.52 करोड़ की नकदी, अवैध शराब व नशीले पदार्थ जब्त

Edited By Isha, Updated: 09 Oct, 2019 03:58 PM

till now cash of 8 52 crore illicit liquor and narcotics seized

हरियाणा पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बाद से अब तक संसदीय चुनाव-2019 की इसी अवधि की तुलना में राज्यभर में जब्त की गई नकदी,अवैध शराब व नशीले पदार्थों

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बाद से अब तक संसदीय चुनाव-2019 की इसी अवधि की तुलना में राज्यभर में जब्त की गई नकदी,अवैध शराब व नशीले पदार्थों की संयुक्त बरामदगी में पांच गुना वृद्धि दर्ज की है। मई 2019 में आयोजित संसदीय चुनाव दौरान जब्त किए गए 1 करोड़ 52 लाख रुपए के अवैध सामान की तुलना में इस बार इसी अवधि में संयुक्त बरामदगी का मूल्य 8 करोड़ 52 लाख रुपए है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस अन्य एजैंसियों के साथ मिलकर चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन की सख्ती से निगरानी कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिदिन औसतन 50 लाख रुपए से अधिक की अवैध वस्तुएं जब्त की जा रही हैं। पुलिस की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर अब तक 2 करोड़ 66 लाख रुपए की नकदी, 2 करोड़ 42 लाख रुपए की अवैध शराब और 3 करोड़ 43 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मई 2019 में संसदीय चुनावों दौरान जब्त किए 115 अवैध हथियारों की तुलना में इस बार 166 अवैध हथियार भी पकड़े हैं। वहीं पिछले चुनाव में 981 की तुलना में अब तक 5,860 व्यक्तियों को बाउंड किया गया है। इसी अवधि में पिछली बार के 38 प्रतिशत की तुलना में इस बार 92 प्रतिशत लाइसैंस धारकों के हथियार जमा किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पूरी नाकाबंदी की गई है। पिछले चुनाव दौरान बनाए गए 326 की तुलना में इस बार राज्य में 434 अंतर्राज्यीय नाके लगाए जा चुके हैं। हमारी टीमों द्वारा चैकिंग तेज कर दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप 564 उद्घोषित अपराधी व 657 बेल जम्पर्स को काबू किया गया है। राज्य में चुनाव से पहले केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों द्वारा अब तक 193 फ्लैग मार्च किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!