कांवड़ यात्रा को लेकर हरियाणा-यूपी सीमा पर कड़े सुरक्षा प्रबंध, DC ने किया मार्ग का निरीक्षण

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jul, 2025 02:27 PM

tight security arrangements on haryana up border for kanwar yatra

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन यमुनानगर ने व्यापक प्रबंध किए हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : कांवड़ यात्रा के दौरान यमुनानगर हरियाणा का ऐसा पहला जिला है, जहां उत्तर प्रदेश से सबसे पहले कांवड़ यात्री प्रवेश करते हैं। यही से ये श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत देश के अन्य हिस्सों की ओर प्रस्थान करते हैं। फिलहाल भारी संख्या में कांवड़ियों का आगमन शुरू हो चुका है।

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन यमुनानगर ने व्यापक प्रबंध किए हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और शिविरों में कांवड़ियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।

शिविरों में सुविधाओं की समीक्षा

उपायुक्त ने शिविरों में खान-पान, विश्राम, शौचालय, पानी आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संचालकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जरूरत या समस्या के लिए शिविर संचालक प्रशासन से निःसंकोच संपर्क कर सकते हैं। शिविर संचालकों ने प्रशासन के सहयोग की सराहना की।

यात्रा मार्ग पर समस्याओं के समाधान के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गांव लापरा और कलानौर रेलवे अंडरपास के पास जलभराव की समस्या को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को पंप लगाकर पानी निकासी करने को कहा गया।
इसी प्रकार PWD और NHAI के अधिकारियों को सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत (पैचवर्क) शीघ्र करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही एसडीएम को कांवड़ मार्गों पर पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

यात्रा की अवधि और सुरक्षा प्रबंध

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगी और यह यात्रा जिले के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगी। प्रशासन द्वारा मुख्य मार्गों सहित अन्य कांवड़ मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क रहेगा ताकि कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखी जा सके।

कांवड़ियों के लिए विशेष निर्देश

उपायुक्त ने कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र अवश्य साथ रखें, जिससे आवश्यक स्थिति में पहचान की जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!