घरौंडा में तीन गाड़ियां आपस में टकराई, घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार, बाल-बाल बचे सवार

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Mar, 2023 06:11 PM

three vehicles collided with each other in gharaunda car damaged

शहर में नेशनल हाईवे-44 पर रेस्ट हाउस के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस घटना  में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

घरौंडा (विवेक राणा): शहर में नेशनल हाईवे-44 पर रेस्ट हाउस के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस घटना  में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर एक तरफ करवाया, जिससे रास्ता खुल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि शनिवार को पानीपत निवासी गुरमीत सिंह अपने परिवार के साथ करनाल के अस्पताल में परिवार के ही किसी मरीज से मिलने के लिए जा रहा था। गेस्ट हाउस के नजदीक गुरमीत की गाड़ी के आगे चल रही स्विफ्ट कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे गुरमीत सिंह ने कार का संतुलन खो दिया और आगे वाली कार से अपनी कार को बचाने के लिए डिवाइडर की तरफ मुड़ गया। रफ्तार ज्यादा होने के कारण डिवाइडर क्रॉस करते हुए गुरमीत की कार करनाल-पानीपत रोड पर जा खड़ी हुई और करनाल की तरफ से आ रही एक इनोवा गाड़ी इस कार से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्विफ्ट और इनोवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इनोवा गाड़ी में चार लोग सवार थे, जो कि दिल्ली जा रहे थे। हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी सी मच गई। लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। बस इनोवा के चालक को मामूली खरोंच आई। जिसको मौके पर ही प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई थी।

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!