घरौंडा में तीन गाड़ियां आपस में टकराई, घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार, बाल-बाल बचे सवार
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Mar, 2023 06:11 PM

शहर में नेशनल हाईवे-44 पर रेस्ट हाउस के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
घरौंडा (विवेक राणा): शहर में नेशनल हाईवे-44 पर रेस्ट हाउस के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर एक तरफ करवाया, जिससे रास्ता खुल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि शनिवार को पानीपत निवासी गुरमीत सिंह अपने परिवार के साथ करनाल के अस्पताल में परिवार के ही किसी मरीज से मिलने के लिए जा रहा था। गेस्ट हाउस के नजदीक गुरमीत की गाड़ी के आगे चल रही स्विफ्ट कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे गुरमीत सिंह ने कार का संतुलन खो दिया और आगे वाली कार से अपनी कार को बचाने के लिए डिवाइडर की तरफ मुड़ गया। रफ्तार ज्यादा होने के कारण डिवाइडर क्रॉस करते हुए गुरमीत की कार करनाल-पानीपत रोड पर जा खड़ी हुई और करनाल की तरफ से आ रही एक इनोवा गाड़ी इस कार से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्विफ्ट और इनोवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इनोवा गाड़ी में चार लोग सवार थे, जो कि दिल्ली जा रहे थे। हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी सी मच गई। लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। बस इनोवा के चालक को मामूली खरोंच आई। जिसको मौके पर ही प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Road Accident: हिसार में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, 10वीं के छात्र की मौत

न्यू ईयर पर कार सवारों की हाईवे पर स्टंटबाजी, खिड़की पर बैठकर बनाई रील्स, वीडियो वायरल

नूंह में 2 पक्ष आपस में भिड़े, लाठी-डंडों से हमला, कई लोग घायल

घर के बाहर खड़ी थी गाड़ी, अज्ञात ने लगा दी आग

अंडरपास में गाड़ियों पर नाबालिग ने किया था पथराव, CWC कर रही काउंसलिंग

2025 में 7480 बेटियों व कोख में मरने से बचाया, 2015 से लेकर अब तक 65,704 बेटियों को बचाया

MLA की Pilot गाड़ी को नशे में धुत ASI ने ठोका, 4 सस्पेंड

रोडरेज- गाड़ी हुई टच तो मारपीट कर युवक पर तान दी रिवाल्वर, 2 गिरफ्तार

कैथल में चोरों का तांडव, एक साथ 8 गाड़ियों के तोड़े शीशे...बैटरियां व नकदी भी की चोरी

दर्दनाक हादसा: ट्राला चालक ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर मौत