पैसों के लेनदेन में युवक को तीन बदमाशों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 15 Apr, 2023 08:12 PM

हरियाणा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सोनीपत से निकल कर सामने आया है,जहां पैसों की लेनदेन के चलते युवक के साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सोनीपत से निकल कर सामने आया है,जहां पैसों की लेनदेन के चलते युवक के साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनीपत निवासी नितिन के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार करनाल निवासी दीपक 11 अप्रैल को अपना लैपटॉप लेने के लिए सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आया था। जहां पर पैसे के लेनदेन के चलते सोनीपत के ही रहने वाले नितिन हिमांशु और साहिल ने पहले दीपक का अपहरण किया और उसके बाद सोनीपत के मॉडल टाउन पर ले जाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की है। इस वारदात में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं होश में आने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत को पुलिस को दी। वहीं जीआरपी पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पूछताछ के दौरान उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल किया है। इस मामले को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने का कहना है कि दीपक से गहनता से पूछताछ जारी है। साथ ही घटना से जुड़े दो आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है। उन्हें भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पानीपत में खौफनाक घटना, प्राइवेट पार्ट में हवा भरता रहा दोस्त, मजाक-मजाक में चली गई युवक की जान

Jind Crime: नशा तस्करों की धर पकड़ जारी, CIA टीम ने गांजा सहित एक आरोपी किया काबू

सीएम नायब सैनी ने चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड, ठेकेदार को काम करने से पहले ही की थी पेमेंट

2 महिलाओं को सरेआम पीटा, आरोपी बोला- मैं हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हूं, जान से मार दूंगा

दम तोड़ रहा पुलिस की सेवा, सुरक्षा , सहयोग का नारा, DSP बताकर युवक के साथ मारपीट...छीने पैसे

रोडरेज- पहले गाड़ी ठोकी, फिर महिला को पीटा, शोर मचाने पर आरोपी हुए फरार

Kaithal: विदेश भेजने के नाम पर युवक को किया किडनैप, महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने पंजाबी गैंग का सरगना धरा, बदमाश पर दर्ज हैं 26 मामले

लूट वारदात में फरार चल रहे थे बदमाश, मुठभेड़ में पुलिस कर दिया लंगड़ा… 2 अरेस्ट