Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Apr, 2025 03:19 PM

शहर में चोरों का आंतक जारी है, जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों ने एक शोरूम को निशाना बनाया। चोरों ने शोरूम का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और हजारों रूपये कैश और लाखों रूपये का सामान लेकर रात के अंधेरे में फरार हो गए। सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने शोरूम मालिक को...
करनाल : शहर में चोरों का आंतक जारी है, जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों ने एक शोरूम को निशाना बनाया। चोरों ने शोरूम का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और हजारों रूपये कैश और लाखों रूपये का सामान लेकर रात के अंधेरे में फरार हो गए। सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने शोरूम मालिक को फोन पर घटना की जानकारी दी गई। मालिक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को चोरी की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शोरूम मालिक बंटी ने बताया कि वह बीते बुधवार शाम को शोरुम का लॉक लगाकर घर गया था। सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने चोरी की जानकारी दी। उन्होनें बताया अज्ञात चोर छत की साइड से अंदर घुसे और शोरूम में चोरी करने के बाद शीशा तोड़कर फरार हो गए। बंटी ने बताया कि चोर करीब 15 हजार कैश और लाखों रूपये का सामान (जुते, कपड़े, कपड़े) लेकर फरार हो गए।
बंटी ने बताया कि चोर एक से ज्यादा हो सकते हैं क्योंकि यह चोरी एक से ज्यादा ने प्लान बनाकर की होगी। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस के साथ पहुंची FSL टीम ने भी सीसीटीवी खंगाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)