रेवाड़ी में चोरों ने 5 घरों में लगाई सेंध, रॉयल एनफील्ड बाइक और अन्य सामान लेकर रफ्फूचक्कर हुए चोर

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Feb, 2024 11:42 AM

thieves broke into 5 houses in rewari

आए दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है जहां रेवाड़ी शहर स्थित टीपी स्कीम कॉलोनी में सोमवार की रात चोरों ने 5 घरों में सेंध लगाई। चोर एक घर से रॉयल एनफील्ड बाइक और अन्य सामान चोरी कर ले गए।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : आए दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है जहां रेवाड़ी शहर स्थित टीपी स्कीम कॉलोनी में सोमवार की रात चोरों ने 5 घरों में सेंध लगाई। चोर एक घर से रॉयल एनफील्ड बाइक और अन्य सामान चोरी कर ले गए। जबकि 4 अन्य मकानों में भी चोरी हुई है। हालांकि कितने की चोरी हुई ये परिवार के लोग पता लगाने में लगे हुए हैं। जबकि एक घर से चोरी हुई बाइक को चोर 50 मीटर खाली प्लाट में छोड़कर फरार हो गए है। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। 

PunjabKesari


बताया जा रहा है कि टीपी स्कीम निवासी दीपक गुप्ता, संजय गुप्ता, गौरव मेहंदीरत्ता, गिरधारी लाल, मनोज गोयल के घर आसपास बने हुए है। रात के समय चोर एक-एक कर उनके घरों में घुसे चोरों ने सबसे पहले दीपक गुप्ता के घर से रॉयल एनफील्ड बाइक चुराई। इसके बाद चोर संजय गुप्ता के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। यहां से भी एक बाइक चोरी की, जिसे थोड़ी दूर आगे ही खाली प्लाट में छोड़कर निकल गए। इतना ही नहीं गौरव मेहंदीरत्ता, गिरधारी लाल और मनोज गोयल के घर में भी चोर दाखिल हुए। फिलहाल पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हुई है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!