Edited By Manisha rana, Updated: 29 May, 2022 07:26 PM
भिवानी जिले में वाटर टैंक में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक विक्रम भिवानी जिले के गांव कोहाड़ का निवासी था...
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले में वाटर टैंक में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक विक्रम भिवानी जिले के गांव कोहाड़ का निवासी था, जो कि फिलहाल भिवानी में रह रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच पर गोताखोरों की मदद से युवक विक्रम की तलाश की जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि युवक शराब का आदी था तथा शराब के नशे में वॉटर टैंक में नहाने के लिए आया था। उस समय पैर फिसलने से वह डूब गया तथा उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के दादा जयसिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुबह जलघर के पास विक्रम की चप्पलें मिली है। शायद वह टैंक में डूब गया। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद तुरंत वहां पहुंचे थे, जिसके बाद गोताखोर भी लगातार उसकी तलाश कर रहे है, लेकिन विक्रम का शव अभी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मृतक युवक विक्रम की दो लड़कियां हैं। एसआई नसीब सिंह ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली थी कि वॉटर टैंक में नहाते हुए पैर फिसल कर एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)