ब्राजील और दक्षिण अमेरिका से हरियाणा पहुंचा दुनिया का सबसे छोटा बंदर, देखकर होगी हैरानी

Edited By Isha, Updated: 22 Nov, 2024 08:47 PM

the world s smallest monkey reaches haryana from brazil and south america

तिलियार जू में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी यह है कि जिन जीव जंतुओं को वह टीवी व अन्य चैनलों के माध्यम से देखते थे, वह उन्हें अपनी आंखों के बिल्कुल सामने से देख सकते है। क्योंकि ब्राजील और दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले मामोर्सेट बंदर व चीन...

रोहतक : तिलियार जू में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी यह है कि जिन जीव जंतुओं को वह टीवी व अन्य चैनलों के माध्यम से देखते थे, वह उन्हें अपनी आंखों के बिल्कुल सामने से देख सकते है। क्योंकि ब्राजील और दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले मामोर्सेट बंदर व चीन में पाए जाने वाले स्लो लोरिस रोहतक चिडियाघर में पहुंच चुके है। पर्यटक अब सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इनको देख सकते हैं।

स्लो लोरिस 68 ग्राम का है। यह नन्हा सा प्राणी पर्यटकों का आकर्षण बना हुआ है। पांडा की तरह दिखाई देने वाला यह छोटा सा जीव चीन से लाया गया है। यह लोगों को लुभाने में सफल रहा है। नॉकटर्नल हाउस में रखा गया है। तिलियार स्थित लघु चिडियाघर में बिलासपुर से चौसिंगा व हिमालयन घोरल भी लाया गया है। इनमें दो नर व दो मादा हैं। इन जीवों से चिड़ियाघर की रौनक बढ़ गई है। बिलासपुर से लाए गए चार चौसिंगा से पहले यहां करीब 45 से ज्यादा हिरण हैं। इसमें सफेद हिरण, चिंकारा, ब्लैक बग, सांभर, माउस डीयर व अन्य प्रजातियां शामिल हैं। इनके लिए अलग-अलग बाड़ा बनाया गया है। चौसिंगा व हिमालयन घोरल को भी अलग घर दिया गया है।

 
नए बने नॉकटर्नल भवन में इगुआना और स्लो लोरिस को रखा गया है। यह सभी वन्य प्राणी पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता अलीपुर चिड़ियाघर से आए हैं। इन्हें देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग रही है। पर्यटक उत्साह में नजर आए। बच्चों के साथ युवाओं व उनके अभिभावकों में वन्य प्राणियों को देखने के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिला। एक स्लो लोरिस सोया हुआ तो चार इगुआना डिस्पले केज में कृत्रिम टहनी पर बैठा दिखा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!