Edited By Manisha rana, Updated: 10 Oct, 2024 07:46 AM
यह हादसा ट्राला चालक को अचानक हार्ट अटैक आने के कारण हुआ।
टोहाना : रेलवे रोड पर दोपहर को अनियंत्रित ट्राले के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार रेत से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर नहर किनारे स्थित डाकखाने की दीवार से जा भिड़ा जिससे डाकखाने की दीवार टूट गई और मलबे के नीचे दबने से डाकखाने की दीवार के साथ खड़े 4-5 बाइक व स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसी दौरान एक बिजली का खंभा भी गिर गया और आसपास के क्षेत्र में करंट फैल गया हालांकि जानमाल का नुकसान टल गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्राला चालक को अचानक हार्ट अटैक आने के कारण हुआ। चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रेलवे रोड के पास एक रेता से भरा हुआ ट्राला मॉडल टाऊन की तरफ जा रहा था। ट्राला जैसे ही डाकखाने के पास पहुंचा तो वहां ढलान के कारण अचानक डाकखाने की तरफ बढ़ने लगा और अनियंत्रित होकर नहर किनारे स्थित डाकखाने की दीवार से जा टकराया। एकाएक धमाके की आवाज आई जिससे लोग डर गए। लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्राला चालक को संभाला तो वह अपनी सीट पर बेसुध पड़ा था। माना जा रहा है कि उसे अटैक आया था जिसके बाद तुरंत उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)