Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jun, 2024 01:04 PM
सोनीपत से गुजरने वाले 334-बी पर गांव खेवड़ा के पास तेज रफ्तार का कर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक कार और फिर ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रैक्टर -ट्राली और कार में सवार 7 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले 334-बी पर गांव खेवड़ा के पास तेज रफ्तार का कर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक कार और फिर ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रैक्टर -ट्राली और कार में सवार 7 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सोनीपत इलाज के दौरान एक की मौत हो चुकी है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में कार और ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग घायल हुए हैं ,जिन्हें आसपास के लोगों की सहायता से नजदीक अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया और ट्रैक्टर-ट्राली व कार को सड़क से साइड किया, ताकि कोई हादसा और ना हो। वहीं एएसआई विजय ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रक चालक ने पहले कार और फिर ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारी है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)