Edited By Isha, Updated: 19 Oct, 2025 10:57 AM

शहर में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर पर 2 नाबालिग रिश्तेदार छात्रों को अश्लील वीडियो दिखाने, कुकर्म करने के आरोप में केस दर्ज कर हुआ है। पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित 13 वर्षीय छात्र ने बताया कि वह अगस्त में ट्यूशन पढ़ने टीचर के घर गया।
हिसार: शहर में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर पर 2 नाबालिग रिश्तेदार छात्रों को अश्लील वीडियो दिखाने, कुकर्म करने के आरोप में केस दर्ज कर हुआ है। पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित 13 वर्षीय छात्र ने बताया कि वह अगस्त में ट्यूशन पढ़ने टीचर के घर गया।
उन्होंने उससे अश्लील हरकत की, विरोध पर नहीं माने। कुकर्म के बाद उसे लेने मम्मी आई थी। टीचर ने धमकाया कि किसी को बताएगा तो तुझे मार दूंगा। 2-3 दिन बाद उसके साथ गलत हरकत की गई।
तबीयत बिगड़ने पर मम्मी को डर की वजह से कुछ नहीं बताया। टीचर ने रविवार को भी पढ़ने बुलाया, फोन में अश्लील वीडियो दिखाकर गलत हरकत की। 16 अक्टूबर को ट्यूशन बुआ का लड़का भी गया था, उसके साथ भी टीचर ने गलत काम किया। वह रोने लगा तो उसकी मम्मी के पूछने पर आपबीती सुनाई।