Edited By Manisha rana, Updated: 09 Nov, 2024 01:20 PM
हरियाणा की हवा बेहद खराब हो गई है। शुक्रवार को बहादुरगढ़ देश में सबसे प्रदूषित रहा, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 392 पर पहुंच गया।
चंडीगढ़ : हरियाणा की हवा बेहद खराब हो गई है। शुक्रवार को बहादुरगढ़ देश में सबसे प्रदूषित रहा, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 392 पर पहुंच गया। वीरवार को यहां का एक्यूआई 226 था। इसके अलावा तीन अन्य शहर भिवानी 325, सोनीपत 319 और जींद 304 की हवा भी बेहद प्रदूषित श्रेणी में है। वहीं एक्यूआई 400 पहुंचने पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा राज्य में ग्रेप-3 लागू कर सख्ती भी बढ़ाई जाएगी।
आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही घुटन
बताया जा रहा है कि एक्यूआई 400 के करीब पहुंचने से आंखों में जलन और सांसों में घुटन शुरू हो गई है। प्रदूषण बढ़ने से प्रदेश के अस्पतालों में सांस, आंख, त्वचा, हृदय रोगियों की संख्या बढ़ना तय है।
देश के 44 शहरों में AQI 200 से 300 के बीच
देश के 44 शहरों में एक्यूआई 200 से 300 के बीच है। इसमें हरियाणा के 6 शहर शामिल हैं। इनमें गुरुग्राम में 271, जबकि बल्लभगढ़ 261, फरीदाबाद 235, हिसार 232, कुरुक्षेत्र 221 और रोहतक 259 में एक्यूआई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)