Edited By Manisha rana, Updated: 18 Mar, 2025 10:43 AM

करनाल की सैनी कॉलोनी में होली वाले दिन हिमांशु नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हिमांशु नाबालिग था और ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था। वो अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था।
करनाल : करनाल की सैनी कॉलोनी में होली वाले दिन हिमांशु नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हिमांशु नाबालिग था और ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था। वो अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था। 2024 में एक झगड़ा हुआ था जो कि पैसों के लेन देन से जुड़ा हुआ था। होली वाले दिन जब सैनी कॉलोनी में बैठकर पार्टी चल रही थी तो उसमें दोनों पक्ष थे जिनका 2024 में झगड़ा हुआ था, उसमें से एक ग्रुप में हिमांशु भी था।
होली वाले दिन कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि थप्पड़ और मार-पिटाई हुई। जिसके बाद वहां पर हिमांशु और एक और युवक के ऊपर चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोग उसे बाइक पर अस्पताल लेकर गए और उसके बाद वहां से भाग गए। इस मामले में कुल 8 आरोपी हैं। वहीं एक मुख्य आरोपी अमित को वसंत विहार से गिरफ़्तार कर लिया गया है जो कि अब बलड़ी गांव का रहने वाला है। जिसका पुलिस की तरफ से रिमांड लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी टीम का गठन किया गया है। देखना ये होगा कि पुलिस बाकी 7 आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)