Summer Holidays 2025: इस दिन से शुरू होगी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, यहां देखें पूरी डिटेल

Edited By Isha, Updated: 20 Apr, 2025 03:05 PM

summer holidays in schools will start from this day

सूरज जब आग बरसाने लगता है और लू (loo) के थपेड़े चेहरे झुलसाने लगते हैं तब स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान राहत की खबर लेकर आता है। गर्मी की छुट्टियां सिर्फ आराम का मौका ही नहीं होतीं बल्कि बच्चों और उनके

हरियाणा डेस्क : सूरज जब आग बरसाने लगता है और लू (loo) के थपेड़े चेहरे झुलसाने लगते हैं तब स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान राहत की खबर लेकर आता है। गर्मी की छुट्टियां सिर्फ आराम का मौका ही नहीं होतीं बल्कि बच्चों और उनके पेरेंट्स के लिए एक तरह का फुल रीसेट (reset) टाइम होती हैं। ऐसे में अब शिक्षा निदेशालय ने साल 2025-26 के लिए स्कूलों का वार्षिक कैलेंडर (Annual School Calendar) जारी कर दिया है जिसमें गर्मी, सर्दी और शरद ऋतु की छुट्टियों से लेकर एडमिशन तक की सारी डिटेल शामिल है।Summer Holidays

इस बार दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 मई 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 तक चलेंगी। यानी बच्चों को पूरे 51 दिन का ब्रेक मिलेगा जिसमें वे ना सिर्फ आराम करेंगे बल्कि ट्रेवलिंग (traveling) समर कैंप्स (summer camps) हॉबी क्लासेज़ और दादी-नानी के घर जाने जैसे प्लान्स भी बना सकेंगे।

हालांकि इसमें एक छोटा सा ट्विस्ट (twist) है। निदेशालय ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी शिक्षक (teachers) 28 जून 2025 को स्कूल में वापसी करेंगे ताकि अगले सत्र की तैयारी सुचारू रूप से हो सके। यानी छुट्टियों के बाद स्कूल 1 जुलाई से पूरी तरह से फिर से खुल जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!