Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jun, 2023 06:15 PM

यमुनानगर जिले के पॉश इलाके मॉडल टाउन में अंडर ग्राउंड डाली गई गैस पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से अचानक आग लग गई आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर जिले के पॉश इलाके मॉडल टाउन में अंडर ग्राउंड डाली गई गैस पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से अचानक आग लग गई आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।
हो सकता था कोई बड़ा हादसा
गनीमत यह रही कि इससे कोई जान माल नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्दी अगर आग पर काबू न पाया जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं आग लगने से दीवार पर लगे बिजली के दो मीटर जलकर खाक हो गए। वहीं इलाका पार्षद विनोद मारवाह का कहना है कि कूड़ा बीनने वाले यहां पर कूड़ा जलाते हैं। हो सकता है कि उसी की चिंगारी से ये आग लगी है। फिलहाल कैसे आग लगी। जांच के बाद ही पता लग पाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)