Edited By Isha, Updated: 29 Mar, 2025 06:30 PM

पानीपत शहर के कृष्णपुरा में बाइक सवार दो बदमाशों ने पार्क में घूमने जा रही महिला की सोने चेन झपट ली। महिला को रास्ता पूछने के बहाने रोका था। इसके बाद गले से 15 ग्राम वजन की सोने की चेन तोड़ ली।
पानीपत(सचिन शर्मा): पानीपत शहर के कृष्णपुरा में बाइक सवार दो बदमाशों ने पार्क में घूमने जा रही महिला की सोने चेन झपट ली। महिला को रास्ता पूछने के बहाने रोका था। इसके बाद गले से 15 ग्राम वजन की सोने की चेन तोड़ ली।
महिला ने एक बदमाश को पकड़ा तो दूसरे ने चाकू दिखाकर हत्या की धमकी दी। जिसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा (75) ने बताया कि वह कृष्णपुरा, हरी डेयरी वाली गली की रहने वाली है। 29 मार्च की सुबह करीब साढ़े 6 बजे वह अपने घर से संजय पार्क में घूमने जा रही थी। जब वह पार्क के पास वाली गली में पहुंची, तो वहां वह मुड़ने लगी। इसी दौरान वहां एक युवक पीछे से बाइक पर आया। जो उससे रास्ता पूछने लगा।
तभी पीछे से दूसरा युवक भी आया। जिसने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और गली से 15 ग्राम वजनी सोने की चेन छीन ली। महिला ने उक्त युवक को पकड़ लिया था, तभी दूसरा युवक उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसे छुड़ाकर अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया।