Breaking

सब इंस्पेक्टर का हत्यारा चार साल बाद गिरफ्तार

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 07 Apr, 2025 06:17 PM

sub inspector murder accused arrested from dehradun

कॉपरेटिव विभाग में कार्यरत सब इंस्पेक्टर की हत्या करने के आरोपी को चार साल बाद गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी की पहचान सत्यप्रिय सैनी के रूप में हुई है। पुलिस...

गुड़गांव, (ब्यूरो): कॉपरेटिव विभाग में कार्यरत सब इंस्पेक्टर की हत्या करने के आरोपी को चार साल बाद गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी की पहचान सत्यप्रिय सैनी के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सर्वप्रिय सैनी हत्या के मामले में शामिल महिला के घर पर किराए पर रहता था।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

महिला के साथ सब इंस्पेक्टर का रुपयों का लेनदेन था। उसने महिला के साथ मिलकर कॉपरेटिव विभाग के सब इंस्पेक्टर की पिकअप से टक्कर मारकर हत्या कर दी। उसने मामले को पूरी तरह से रोड एक्सीडेंट बनाने का प्रयास किया। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि उसने साल 2020 में उद्योग विहार थाना क्षेत्र में लक्ष्मी नामक महिला की हत्या के बाद शव को रुड़की में फेंक दिया था। जिसमें आरोपी अब तक फरार चल रहा था।

 

आपको बता दें कि 13 जनवरी 2021 को मानेसर थाना पुलिस को NH-48 पर पंचगाव की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के नजदीक एक कार के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसकी शिनाख्त की तो उसकी पहचान सतबीर सिंह मलिक के रूप में हुई थी। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता सत्यवीर सिंह मलिक कॉपरेटिव विभाग में सब इंस्पेक्टर थे। 13 जनवरी 2021 को उसके पिता ड्यूटी पर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। शाम साढ़े 7 से साढ़े 9 बजे के बीच उनके पिता के फोन पर घंटी तो गई, लेकिन उठाया नहीं। कुछ देर बाद उसके पिता की डेडबॉडी मिली जिसके घुटने पर रगड़ के निशान थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण सिर पर चोट लगना, झटका लगना तथा अत्याधिक खून बहना सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वारदात के चार साल बाद पुलिस ने इस आरोपी को देहरादून से काबू कर लिया है। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!