Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Apr, 2025 10:55 PM

पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर के समीप एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे खड़े एक छात्र सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुड़गांव / नूंह, (ब्यूरो): पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर के समीप एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे खड़े एक छात्र सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारण एक छात्र का हिंदी विषय का पेपर भी छूट गया। पुलिस ने घायल छात्र के पिता की शिकायत पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद फारुख निवासी ख्वाजलीकला ने बताया कि उनका लड़का शोएब (18) 12वीं कक्षा का छात्र है। जिसके एग्जाम चल रहे हैं। बीते 26 मार्च को वह शोएब को बाइक पर पिनगवां में परीक्षा दिलवाने के लिए लेकर जा रहा था। जब वह गांव मोहम्मदपुर के शमीम इस्लामी मदरसे के पास पहुंचे तो वहां रास्ते में उनके परिचित शहनवाज और आसूबी मिल गए जो खेतों की कटाई कर रहे थे। पीड़ित ने बताया कि वह सभी सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातें कर रहे थे तभी पिनगवां की तरफ से एक तेज रफ्तार बोलेरो कार चालक ने टक्कर मार दी।
पीड़ित ने बताया कि टक्कर के दौरान उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार की चपेट में शोएब, शाहनवाज और आसूबी आ गए। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से पिनगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें नलहड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने वहां से शोएब को दिल्ली के ट्रामा सेंटर और शाहनवाज और आसूबी रोहतक पीजीआई के रेफर कर दिया।
वहीं, पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि हादसे को अंजाम देने के बाद कार ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया। कार के नंबर मिल गए है। जिनके आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।