Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 May, 2025 04:21 PM

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने विपक्ष के आरोपों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा है कि विपक्ष को विकास के काम हजम नहीं हो रहे, क्योंकि जो सपने उन्होंने देखे थे वह साकार नहीं हुए।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने विपक्ष के आरोपों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा है कि विपक्ष को विकास के काम हजम नहीं हो रहे, क्योंकि जो सपने उन्होंने देखे थे वह साकार नहीं हुए। इसलिए उनका काम केवल विकास के कामों में मीन-मेक निकालना है। उन्होंने कहा कि कल हुई हरियाणा की कैबिनेट मीटिंग में भी प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को लेकर बड़ी चर्चा हुई थी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हर घर को बिजली व पानी मिलने में कोई दिक्कत ना आए। इसके लिए योजनाएं चल रही है। साथ ही बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी व कई यूट्यूबरों के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेशी गिरफ्तार हुए हैं उनको भी डिपोर्ट किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री आज रोहतक जिले के पहरावर गांव में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने पर पहरावर गांव पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 30 मई को होने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और मुख्यमंत्री इसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और यही नहीं केंद्र के नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के नेता भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)