Edited By Manisha rana, Updated: 02 Dec, 2024 02:50 PM
सोनीपत जिले के गांव फरमाणा से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन और देख कर सब हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है क्या। गांव फरमाणा में किसान हरिकिशन के घर में अचानक किसी भी जगह आग लग जाती है जोकि चर्चा का विषय बनी हुई है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के गांव फरमाणा से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन और देख कर सब हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है क्या। गांव फरमाणा में किसान हरिकिशन के घर में अचानक किसी भी जगह आग लग जाती है जोकि चर्चा का विषय बनी हुई है। अब पीडि़त परिवार के साथ ग्रामीणों को भी डराने लगी है। लॉकर में रखे आभूषणों में सबसे पहले आग लगी थी। जिसके बाद से घर में करीब 22 बार आग लग चुकी है। किसान के घर से ग्रामीण कोई सामान नहीं ले रहे है। परिजन व ग्रामीण पहरा देने को मजबूर है।
घर के अंदर करीब 22 बार लग चुकी आग
मिली जानकारी के अनुसार किसान हरिकिशन के घर में सप्ताह भर पहले अलमारी के अंदर लॉकर में रखे आभूषणों में अचानक लगी थी। जिसमें चांदी के आभूषण पिघल गए थे। उसके बाद से घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर करीब 22 बार आग लग चुकी है। आग से कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जल गया था। आग लगने की घटना का कोई ठोस कारण पता नहीं लग सका है। पीड़ित परिवार बुरी तरह से घबराया है। परिवार का कहना है कि घर से कोई सामान लेने तक नहीं आता।
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उनके पास आठ भैंस है, जिनका दूध बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। अब महज दो भैंस दूध दे रही हैं। ग्रामीण उनसे दूध तक नहीं लेकर जाते। ग्रामीण पीड़ित के घर के अंदर पहरा दे रहे है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि रात को बच्चे सो जाते हैं तो परिवार के सदस्य जागते हैं। डर बना रहता है कि कहीं आग लगने से परिवार के सदस्य को नुकसान न हो जाए। कोई इसे अंधविश्वास से जोड़ रहा है तो प्राकृतिक या वैज्ञानिक कारणों से पता लगाने की बात कह रहा है।
पीड़ित परिवार ने जांच की मांग
पीड़ित परिवार का कहना है कि शुरुआत में उनके घर में आग लगने पर जब वह मोबाइल से वीडियो बनाते थे तो वह बुझ जाती थी। अब वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है। अब तो पानी डालकर आग बुझानी पड़ रही है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से फॉरेंसिक विशेषज्ञ की टीम बुलाकर जांच करने को कहा हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)