ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए अस्पताल में बनाया 10 बैड का स्पेशल वार्ड

Edited By Isha, Updated: 29 May, 2021 11:36 AM

special ward of 10 beds was made in the hospital

9सिरसा में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए नागरिक अस्पताल में 10 बैड का स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। इस वार्ड में ब्लैक फंगस के मरीजों को रखा जाएगा और उनका उपचार किया जाएगा। वार्ड के साथ एंडोस्कोपी रूम भी मनाया गया है। इस नए वार्ड

सिरसा(सतनाम): सिरसा में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए नागरिक अस्पताल में 10 बैड का स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। इस वार्ड में ब्लैक फंगस के मरीजों को रखा जाएगा और उनका उपचार किया जाएगा। वार्ड के साथ एंडोस्कोपी रूम भी मनाया गया है। इस नए वार्ड का इंचार्ज ईएनटी स्पेशलिस्ट डा पंकज को बनाया गया ह। साथ ही कोरोना से ठीक हुए मरीजों में अगर लक्षण दिखते हैं तो उनकी एंडोस्कोपी की जाएगी और  उनका उपचार तत्काल शुरू किया जाएगा।  इस वार्ड में 3 मरीजों की एंडोस्कोपी की गई जिनमें से दो में लक्षण मिले हैं। जिसकी  जांच की जा रही है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद उपचार शुरू किया जाएगा। 

उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि सिरसा में अब तक 54 मरीज ब्लैक फंगस मिले हैं। 11 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। वही इन  मरीजों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादा फंगस के मामले कोरोना से ठीक हुए उन मरीजों में देखने को मिले हैं जिन्हें शुगर की समस्या है। और ज्यादा समय पर ऑक्सीजन पर रहे हैं। साथ  ही डॉ बुध राम ने बताया कि ईलाज के दौरान जस्टेरोयड व जिंक का सेवन करने वाले मरीजों में भी फंगस के  लक्षण मिल रहे हैं। उन्होंने  बताया कि खून में  जिंक का लेबल  बढ़ना भी फंगस का कारण है। डॉ बुधराम ने कहा कि नागरिक अस्पताल में 10 बैड का वार्ड बना दिया गया है। यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!