Mahakumbh:रेलवे की इन मेला स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को होगा फायदा, जानिए डिटेल

Edited By Isha, Updated: 31 Jan, 2025 12:04 PM

passengers will benefit from these fair special trains of railways

महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा रहा है। वेटिंग 100 से अधिक होने के कारण कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही, जिससे यात्रियों को मजबूरन भी

हरियाणा डेस्क:  महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा रहा है। वेटिंग 100 से अधिक होने के कारण कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही, जिससे यात्रियों को मजबूरन भीड़ के बीच धक्का-मुक्की करते हुए लंबी यात्रा तय करनी पड़ रही है।


सोनीपत से होकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसका परिचालन 01 फरवरी को दिल्ली से किया जाएगा। जिसे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नाम दिया है। महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं ने इसे रेलवे का सराहनीय कदम बताया है।


आरक्षित कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन दिन अर्थात 01, 06 व 14 फरवरी को ही किया जाएगा। यह गाड़ी संख्या 04408 दिल्ली जंक्शन से 01 फरवरी को रात 11:25 बजे चलकर गाजियाबाद, हापुड़, गढ़मुक्तेसर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन होते हुए अगले दिन दोपहर 02:15 बजे फाफामऊ जंक्शन पर पहुंचेंगी। वहीं 01 फरवरी की रात 11:30 बजे गाड़ी संख्या 04407 फाफामऊ जंक्शन से अपना सफर शुरू करेगी और 02 फरवरी को दोपहर 02:40 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन का परिचालन तीन दिन ही किया जाएगा। इस ट्रेन का दिल्ली से फाफामऊ जंक्शन के बीच 12 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!