Edited By Isha, Updated: 04 Feb, 2025 12:41 PM
सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आज कहोगी। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तारीख तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए चंडीगढ़ के सचिवालय में आज यानी 4 फरवरी मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर रहे हैं। बैठक में बजट सत्र की तारीख तय की जाएंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि फरवरी के अंतिम और मार्च के पहले सप्ताह यानी 2 चरणों में हो सकता है। बैठक में बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज भी शामिल हुए हैं।
बता दें कि इन दिनों परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। ऐसे में विज के कैबिनेट बैठक में शामिल होने को लेकर भी नेताओं के बीच संदेह बना हुआ था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर अनिल विज की नाराजगी दूर नहीं हुई तो,वह सरकार से मिली VOLVO गाड़ी भी लौटा सकते हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, 'मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली। कोठी भी नहीं ली। एक कार है, वर्कर कहते हैं कि सरकार उसे वापस ले लेगी तो हम दे देंगे।'