Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Mar, 2025 04:12 PM

आज से माता के नवरात्रे शुरू हो गए हैं इसमें लोग दूर दूर तक माता के मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज ने कुछ बसें चलाई हैं, जिसमें लोगों को सुविधा हो और आराम से माता के दर्शन कर वापिस आ सके, जिससे यात्री भी खुश...
अंबाला (अमन कपूर) : आज से माता के नवरात्रे शुरू हो गए हैं इसमें लोग दूर दूर तक माता के मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज ने कुछ बसें चलाई हैं, जिसमें लोगों को सुविधा हो और आराम से माता के दर्शन कर वापिस आ सके, जिससे यात्री भी खुश हैं।
बस में पंचकूला माता मनसा देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु रुद्राक्ष का कहना हैं कि वे अंबाला के ही रहने वाले हैं और वे माता मनसा देवी के दर्शन करने जा रहे हैं। उनका कहना हैं कि यहां पर साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं और बस भी समय समय पर जा रही हैं जिससे भीड़ भी कम हो रही हैं। अन्य लोगों का कहना हैं कि रोडवेज की ये अच्छी सुविधा हैं वर्ना काफी भीड़ मे जाना पड़ता था।
अंबाला छावनी का बस स्टैंड अनिल विज के परिवहन मंत्री बनने के बाद उनके आदेशानुसार काफी साफ सुथरा हो गया हैं, यहां पर साफ सफाई के अलावा सभी सुविधा उपलब्ध हैं, अब माता के नवरात्रे आज से शुरू हो गए हैं जिसमें लोग ज्यादातर माता के मंदिरों में जाते हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए और उनकी सुविधा के लिए यहां पर अलग से बस भी उपलब्ध कार्रवाई जा रही हैं।
अड्डा इंचार्ज राजबीर का कहना हैं कि यहां बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए हर सुविधा हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अलग से भी बस लगाई जाती हैं, जिससे कोई परेशानी यात्रियों को न हो।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)