Edited By Mohammad Kumail, Updated: 16 May, 2023 04:44 PM

हरियाणा बोर्ड की दसवीं परीक्षा के परिणाम पर प्रदेशभर के विद्यार्थियों इंतजार खत्म हो गया है। 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एक बार फिर लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखा है। बोर्ड की इस परीक्षा में 65.43 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं...
डेस्क : हरियाणा बोर्ड की दसवीं परीक्षा के परिणाम पर प्रदेशभर के विद्यार्थियों इंतजार खत्म हो गया है। 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एक बार फिर लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखा है। बोर्ड की इस परीक्षा में 65.43 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। जिसमें 69.81 प्रतिशत छात्राएं तो 61.41 प्रतिशत छात्र शामिल हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि तीन छात्रों ने इसमें ट़ॉप किया है। भिवानी की सोनू, भूना के हिमेश और सोनीपत की वर्षा ने 498 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं फतेहाबाद की सिमरन, पलवल के दिपेश शर्मा व हिसार की मानही ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। वहीं पानीपत की शिवानी शर्मा, फरीदाबाद की स्वीटी कुमारी, रोहतक की याशी, हिसार के मोन्टी, पानीपत की तमन्ना, जींद की दिपांशी, पलवल की रिया व करनाल की ज्योति रानी ने 496 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पाया है।
बता दें कि हरियाणा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 2,86,425 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे। जिनमें से 1,87,401 उत्तीर्ण हुए। जिसमें से 37,342 परीक्षार्थियों के कम्पार्टमैंट आयी है तथा 61,682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,49,439 छात्र बैठे थे, जिनमें 91,772 पास हुए तथा 1,36,986 प्रविष्ठ छात्राओं में से 95,629 पास हुईं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)