सोसाइटी में 23वीं मंजिल से गिरी स्लैब, महिला बाल-बाल बची

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Apr, 2025 03:15 PM

slab fallen from height in builder society

सेक्टर-109 की एटीएम ककून सोसाइटी में एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस हादसे से यहां रहने वालों के मन में दहशत फैल गई है। ऐसे में अब यहां रहने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि अब यह लोग सोसाइटी को छोड़कर किसी दूसरे स्थान...

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-109 की एटीएम ककून सोसाइटी में एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस हादसे से यहां रहने वालों के मन में दहशत फैल गई है। ऐसे में अब यहां रहने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि अब यह लोग सोसाइटी को छोड़कर किसी दूसरे स्थान पर जाने के लिए विवश हो रहे हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, सेक्टर-109 की एटीएस ककून सोसाइटी की टावर 5 में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली अपर्णा अग्रवाल ने बताया कि वह देर शाम को अपने फ्लैट की बालकनी में गार्डनिंग कर रही थी। जैसे ही वह पौधों की देखभाल करके वापस मुड़ी और कमरे में जाने के लिए दो कदम चली ही थी कि जिस स्थान पर वह खड़ी थी वहां पर दो भारी भरकम स्लैब आ गिरी। जाेरदार आवाज सुनकर वह घबरा गई और जैसे ही मुड़कर पीछे देखा तो वह कांप उठी। उन्होंने बताया कि 23वीं मंजिल से गिरी दो स्लैब का वजन करीब 30 किलो है। अगर वह एक सैकेंड और लेट हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उनकी टावर के 23वीं मंजिल से गिरी स्लैब के कारण यहां जमीन पर करीब 5 इंच तक धंस गई।

 

उन्होंने बताया कि यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले 9वीं मंजिल पर लगी स्लैब भी उनकी बालकनी में आकर गिरी थी। दूसरी बार हुए इस हादसे की जानकारी जब उनके परिजनों व सोसाइटी के रहने वाले अन्य लोगों को मिली तो वह सहम गए। वहीं, यहां की अपार्टमेंट बायर्स एसोसिएशन की तरफ से जिला प्रशासन व डीटीपी को ईमेल के जरिए शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

एसोसिएशन पदाधिकारियों की मानें तो जिस स्थान पर यह हादसा हुआ उससे चंद कदमों की दूरी पर ही चिंटल पैराडिसो सोसाइटी भी है। वह उस सोसाइटी में हुए हादसे को अपनी आंखों से देख चुके हैं। ऐसे में अब जब उनकी सोसाइटी में इस तरह से स्लैब गिरने की घटनाएं हो रही हैं तो उससे उनके मन में डर बैठ गया है और वह सोसाइटी को छोड़कर जाने का मन बना रहे हैं। वहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस सोसाइटी का आज तक स्ट्रक्चर ऑडिट भी नहीं हुआ है जिसके लिए वह कई बार गुहार लगा चुके हैं। फिलहाल लोगों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने व सोसाइटी का स्ट्रक्चर ऑडिट किए जाने की मांग प्रशासन से की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन किस तरह की कार्रवाई अमल में लाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!