Edited By Gourav Chouhan, Updated: 11 Aug, 2022 08:53 PM

इस मौके पर भावुक हुई बहनों ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाला भाई उनके दिलों में आज भी जिंदा है। उन्हें भाई की शहादत पर गर्व है।
अग्रोहा(हनुमान): रक्षाबंधन के मौके पर बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधकर भाई-बहन के इस पर्व को धूमधाम से मनाया। बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र व सलामती की दुआएं मांगी। वहीं हिसार जिले के अग्रोहा में बहनों ने सेना में शहीद अपने भाई सतपाल भाकर के शदीद स्मारक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा की कलई पर राखी बांधी। शहीद की बुआ ने भी भतीजे की प्रतिमा पर राखी बांधी तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। सतपाल भाकर की पत्नी प्रोमिला ने बहनों को आशीर्वाद व शगुन देकर उनकी रक्षा करने का वचन दिया।
शहीद सतपाल के चचेरे भाई महेंद्र भाकर ने बताया कि सतपाल भाकर की दो बुआ, पांच बहनें और दोनों बेटियों साक्षी व मानवी ने शहीद सतपाल भाकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व शहीद की कलाइयों पर राखी बांधकर अपना फर्ज निभाया। इस मौके पर भावुक हुई बहनों ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाला भाई उनके दिलों में आज भी जिंदा है। उन्हें भाई की शहादत पर गर्व है। इस अवसर पर पिता बलवान भाकर, वेद भाकर, निवर्तमान सरपंच बलबीर भांबू, वेद प्रकाश गोदारा सहित पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)