Edited By Manisha rana, Updated: 28 Nov, 2024 02:37 PM
रेवाड़ी जिले में ज्वेलर्स लूट कांड में लापरवाही बरतने पर एक साथ 4 पुलिस थानों के एसएचओ (SHO) सस्पेंड (Suspend) कर दिए गए हैं।
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में ज्वेलर्स लूट कांड में लापरवाही बरतने पर एक साथ 4 पुलिस थानों के एसएचओ (SHO) सस्पेंड (Suspend) कर दिए गए हैं। इनमें बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल हैं
11 नवंबर को हुई थी लूट
दरअसल 11 नवंबर की सुबह करीब पौने 12 बजे रेवाड़ी के बावल कस्बा स्थित कटला बाजार में कोमल ज्वेलर्स पर 3 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने 50 ग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी के अलावा 30 हजार रुपए कैश लूट लिया था। बदमाशों ने 2 राउंड गोलियां भी चलाई थी, जिसमें एक गोली शोरूम मालिक प्रीतम सोनी के बेटे हरेंद्र को लग गई थी। लूट की वारदात के बाद बदमाश आसानी से फरार होने में कामयाब हो गए थे।
बता दें कि SP गौरव राजपुरोहित ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। इसकी जांच DSP हेडक्वार्टर करेंगे। सस्पेंड करने से पहले चारों को इस मामले में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को छोड़कर तीनों थानों के SHO ने जवाब ही नहीं दिया। वहीं इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद की ओर से दिया गया जवाब असंतोषजनक पाया गया। सस्पेंड करने के बाद चारों इंस्पेक्टर का मुख्यालय पुलिस लाइन रेवाड़ी रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)