Edited By Isha, Updated: 20 Jul, 2024 06:53 PM
जींद की जिला कारागार की सुरक्षा और मजबूत करने तथा इसकी पुरानी बैरेक की रिपेयर करवाने आदि पर लगभग 11 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। दो चरणों में यह काम होगा। पहले चरण की लगभग 1.72 करोड़ की और लगभग 8.91 करोड़ की दूसरे चरण की योजना के टेंडर जारी हो चुके...
जींदः जींद की जिला कारागार की सुरक्षा और मजबूत करने तथा इसकी पुरानी बैरेक की रिपेयर करवाने आदि पर लगभग 11 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। दो चरणों में यह काम होगा। पहले चरण की लगभग 1.72 करोड़ की और लगभग 8.91 करोड़ की दूसरे चरण की योजना के टेंडर जारी हो चुके हैं। इसके एस्टीमेट आदि पहले ही पास हो चुके हैं। जिला कारागार में इस समय इसकी 20 फुट से ऊंची चारदीवारी के अंदर चारों तरफ डबल सिक्योरिटी वाल नहीं है। अंदर की तरफ सिक्योरिटी वाल नहीं होने से बाहर से जिला कारागार में मोबाइल फोन या नशीले पदार्थ आदि फेंके जा सकते हैं।
कई बार ऐसे प्रयास जेल के सिक्योरिटी स्टाफ की मुस्तैदी से विफल किए जा चुके हैं। अब जींद की जिला कारागार में बाहर से मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ फेंकने पर वह कैदियों या बंदियों के हाथ नहीं लग पाएं, इसके लिए जेल की चारदीवारी के अंदर दूसरी सिक्योरिटी वॉल बनेगी। इसके अलावा जिला कारागार में सुरक्षा मजबूत करने के लिए हाई मास्क लाइक लाइट आदि लगाई जाएंगी, ताकि रात के समय जेल के सुरक्षा स्टाफ को सब कुछ साफ नजर आए।
जिला कारागार परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए शेड का निर्माण भी करवाया जाएगा। इससे जेल परिसर में आने वाले वाहन धूप और बारिश से सुरक्षित खड़े रहेंगे। जेल में व्यवस्था बनाने में भी इससे जेल अधिकारियों को सुविधा होगी।