संत बहादुर चंद का कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन को पहुंचे हरियाणा व पंजाब के दिग्गज नेता

Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Aug, 2024 04:33 PM

sant bahadur chand s last rites were performed amid tight security

संत बहादुर चंद वकील साहब का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को डेरे के अंदर दफन किया गया। उनके अंतिम संस्कार में कई दिग्गजों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी...

कलावली(सरवन प्रजापति): संत बहादुर चंद वकील साहब का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को डेरे के अंदर दफन किया गया। उनके अंतिम संस्कार में कई दिग्गजों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। 

PunjabKesari

गांव जगमालवाली में स्थित मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली की गद्दी नशीन संत बहादुर चंद वकील साहब का गत दिवस निधन हो गया था। डेरा में ही सचखंड इमारत के पीछे उनको मिट्टी दी गई। इस मौके पर डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दी नशीन संत बाबा ब्रह्म दास ने अपने हाथों से मिट्टी दी। वहीं साथ संगत और परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पंजाब प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सांसद राजा सिंह वडिंग, कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, जजपा नेता अजय सिंह चौटाला, इनेलो नेता रवि चौटाला, इनेलो नेता अर्जुन सिंह चौटाला सहित हरियाणा पंजाब की साथ-साथ पूरे देश से लाखों श्रद्धालु अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर नजर थी। पुलिस के सैकड़ो कर्मचारी डबवाली पुलिस कप्तान दीप्ति गर्ग व सिरसा के पुलिस कप्तान विक्रम विक्रांत भूषण की अगुवाई में चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए थे। सभी नेताओं ने कहा कि बाबा बहादुर चंद वकील साहब एक महान संत थे। उन्होंने देश और दुनिया की संगत कर सभी सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। हमें उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए और उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!