Edited By Mohammad Kumail, Updated: 01 Apr, 2023 02:21 PM

सीआईए स्टाफ सफीदों व थाना शहर सफीदों की टीम ने सफीदों हुड्डा सेक्टर से मोबाईल व छिनैती के मामले में कार्रवाई कर बाइक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास मोबाइल व छीनेती के रुपये बरामद।
जींद(अमनदीप पिलानिया) : हुड्डा सेक्टर के पास हुई छिनैती मामले में जिले की सीआईए स्टाफ सफीदों व थाना शहर सफीदों पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हुड्डा सेक्टर में गुरुवार को एक महिला से तीन बाइक सवार युवकों ने मोबाईल व रूपये छीनकर फरार हो गए थे। घटना को लेकर पीड़िता की शिकायत पर सफीदों थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसको लेकर सीआईए इंचार्ज पीएसआई राजेन्द्र कुमार व थाना शहर सफीदों प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार की टीम ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बाइक, छिनैती के रुपये व मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
छिनैती के रूपये व मोबाइल बरामद
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोबिंद पुत्र जयभगवान, अभिषेक पुत्र कृष्ण वासियान निवासी आदर्श कॉलोनी सफीदों व रवि पुत्र दर्शन निवासी तारावती कॉलोनी सफीदों के रूप में हुई है।पीड़ित महिला सुनीता पत्नी राज कुमार निवासी सिंहपुरा ने थाना शहर सफीदों में दी गई शिकायत में बताया है कि वह हिसार से अपने घर सिंगलपुरा जा रही थी। रास्ते में हुड्डा सेक्टर के पास तीन बाइक सवार युवकों ने उससे मोबाइल फोन व 1200 रूपये छीन लिए। जिस पर अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी।
एसपी के आदेश पर गठित विशेष टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद नरेन्द्र बिजारनिया ने सीआईए सफीदों व थाना शहर सफीदों के अनुसंधानकर्ता पीएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया व मुदईयों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश शुरू दी। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सफीदों शहर से ही छीना-झपटी करने वाले तीनों आरोपियों को बाइक सहित काबू करने में सफलता हासिल की। वहीं आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल व 1200 रूपये बरामद कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)