Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Feb, 2025 08:39 PM
![rule of lies has ended in delhi this is the defeat of ego and anarchy](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_39_076847866sharma-ll.jpg)
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने कहा कि दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है।
महेन्द्रगढ : दिल्ली चुनाव के नतीजों पर हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने कहा कि दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह मोदी की गारंटी और विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। शर्मा ने प्रैस के नाम जारी बयान में कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर एक राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।
वहीं महेन्द्रगढ के आजाद चौक पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भाई राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर लडïडु बाटकर एंव पटाखे छुडाकरखुशी का इजहार किया। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई । पहले भी कई बार कर चुके हैं भविष्यवाणी अधिकतम भविष्यवाणी होती है सच साबित।
रामबिलास शर्मा को राजनीति का है 50 वर्ष का अनुभव
हरियाणा भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की भविष्यवाणी एक बार फिर से साबित हुई है। दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रोफेसर शर्मा ने दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने और भाजपा के 47 सीटों से अधिक जीतने की भविष्यवाणी की थी शनिवार दिल्ली चुनाव का परिणाम आ चुका है और परिणाम के अनुसार भाजपा लगभग 48 सीटे जीत चुकी हैं। वर्तमान आंकड़ों से पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। रामबिलास शर्मा हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं उनको हरियाणा भाजपा का वट वृक्ष कहा जाता है और 50 साल की राजनीति का अनुभव है । इससे पहले वह कई बार भविष्यवाणी कर चुके हैं।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने चुनांव परिणाम से पहले ही भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा लोकसभा में भी उन्होंने मोदी की तीसरी बार सरकार बनने की घोषणा की थी। इससे पूर्व हरियाणा जींद उपचुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक मजाकिया लहजे में उनका कांडा निकाल देने की बात कही थी । उस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण मिड्डा ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को हराया था उनकी यह पोस्ट बाद में काफी वायरल भी हुई थी। प्रो. रामबिलास शर्मा कहते हैं कि उनको भगवान शंकर का आशीर्वाद है वें जब भविष्यवाणी करते हैं तो भगवान शंकर के आशीर्वाद से करते हैं।